Aloo Tikki Chaat Recipe in Hindi
आलू टिक्की चाट : आज मैं आप सभी के लिए टेस्टी और क्रिस्पी आलू चाट की रेसिपी लेकर आई हूं आलू टिक्की चाट घर पर बहोत कम चीजों से बिल्कुल बाजार जैसी बना सकते हैं सबसे पहले आलू टिक्की चाट की सामग्री देख लेते हैं
#indianrecipe #cookingchannel #nehascanteen #indianfood #howto #recipeinhindi #alootikki
सामग्री
आलू (उबले हुए)
आरारोट (150 ग्राम)
सफेद मटर ( उबले हुए )
तलने के लिए घी
जीरा (1 टेबलस्पून)
लाल मिर्च (1टेबलस्पून)
भुना जीरा (1 टेबलस्पून)
दही (1 टेबलस्पून)
कटी हरी मिर्च (1)
आलू के सेव (1 टेबलस्पून)
खट्टी चटनी ( 1 टेबलस्पून)
मीठी चटनी (1टेबलस्पून)
नमक ( स्वादानुसार)
अनारदाना (1 टेबलस्पून)
मूली कद्दूकस की हुई (1 टेबलस्पून)
गोलगप्पे (2)